Haryana News: हरियाणा में प्ले स्कूल की टीचर की गला रेतकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

 
 Play school teacher murdered by slitting her throat in Haryana

Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा (18) की तेजधार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि लड़की सोमवार दोपहर दो बजे के बाद से लापता हुई थी। इसके बाद बुधवार सुबह सिंघानी गांव के उसका शव खेत में पड़ा मिला। इससे गुस्साए परिजनों ने चार घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, एसीडीएम से आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वो अपने घर लौट गए। 

परिजनों का कहना है कि सोमवार को मनीषा सुबह घर से खाना खाकर सिंघानी गांव के लिए निकली थी। यहां वह एक प्राइवेट प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए गई थीं। उनका कहना है कि उनकी बेटी मनीषा ने हाल ही में एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था। वह परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी और उसका छोटा एक भाई और एक बहन  है। वह 12वीं पास थी और आगे नर्सिंग कोर्स करने की तैयारी कर रही थी। 

चार घंटे बाद खुला जाम

खबरों की मानें, तो मनीषा के पिता संजय ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो गुस्साएं ग्रामीणों ने दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई और सिंघानी गांव से गुजरने वाले लोहारू हिसार स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। हालांकि, SDM के आश्वासन के बाद लोगों ने करीब चार घंटे बाद जाम हटाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।