Haryana ITI में आज से तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू, अब तक आ चुके 18,497 दाखिल

इन ट्रेड का क्रेज बढ़ा
आपको बता दें कि इस बार टॉप ट्रेड में सबसे ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन का क्रेज है। इन दोनों ट्रेड में कुल 6300 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है जोकि कुल 18,497 दाखिले का 34 फीसदी है। इस वर्ष कुल 197 राजकीय व 164 निजी ITI में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिले के लिए अभी तक कुल 65,900 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि पिछले वर्ष तकरीबन 49,000 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिले लिए थे।
जानें कब तक होंगे तीसरे चरण में दाखिले
ITI में तीसरे चरण का दाखिला बुधवार से शुरू हो जाएगा जोकि 16 जुलाई से 22 जुलाई तक तक चलेगा। आगे की प्रक्रिया में खाली सीटों के लिए आगामी चरणों में काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे सभी पात्र विद्यार्थियों को दाखिले का अवसर तय किया जाएगा। निदेशालय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हरियाणा ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से लॉगिन कर अपनी आवंटन स्थिति एवं आगामी प्रक्रियाओं की जानकारी समय पर हासिल करें।