Old Gurugram Metro Update: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा काम

 
 Work on the first phase of Old Gurugram Metro will start soon, know how many stations will be built

Old Gurugram Metro Update: साइबर सिटी ग्रुरुग्राम के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के लिए निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए शुक्रवार दोपहर को मेट्रो पिलर खड़े करने के लिए पाइलिंग रिंग मशीन पहुंच गई है। यह मशीन सेक्टर-44 में GMDA कार्यालय के सामने पहुंच गई। खबरों की मानें, तो 5 सितंबर को मेट्रो निर्माण के लिए भूमि पूजन हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जा सकता है। खबरों की मानें, तो 5 सितंबर को सीएम नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन भूमि पूजन भी हो सकता है। इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शामिल हो सकते हैं।

पहले चरण में बनेंगे 14 मेट्रो स्टेशन

बता दें कि पहले चरण में GMDA ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक करीब 1277 करोड़ रुपये में मेट्रो का निर्माण होगा। पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन का काम होना है। वहीं दूसरे चरण के लिए भू तकनीकी सर्वे भी शुरू हो गया है।