Ration Card E KYC: अब घर बैठे कर सकते हैं राशन कार्ड E KYC, ये है आसान तरीका
Jun 6, 2025, 17:08 IST

Ration Card E KYC: हरियाणा सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली के लाभार्थियों की 30 जून तक पीओएस मशीन पर शत प्रतिशत ई-केवाईसी की जानी है। शत प्रतिशत ई-केवाईसी होने से फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे।
30 जून से पहले करें E KYC
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने राशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को 30 जून से पहले अनिवार्य रूप से पूरा कर लें ताकि राशन लाभार्थियों को राशन लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। लाभार्थी अपनी ई-केवाईसी दो विकल्पों में से किसी एक के द्वारा पूरी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपूधारक के पास जाकर वहां पीओएस मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी, इसके बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इसके अलावा दूसरे विकल्प में लाभार्थी अपने मोबाइल में ‘मेरा-ईकेवाईसी’ तथा ‘आधार-फेसआरडी’ मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके स्वयं भी अपनी ईकेवाईसी पूर्ण कर सकता है।
स्वयं अपनी ईकेवाईसी करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-
1. गूगल प्ले स्टोर से मेरा-ईकेवाईसी तथा आधार फेसआरडी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड व इंस्टॉल करें। 2. इंस्टॉल करने के बाद मेरा-ईकेवाईसी पर क्लिक करें। 3. लाभार्थियों को हरियाणा राज्य चयन करने के बाद अपनी आधार संख्या भरनी होगी। 4. आधार संख्या भरने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। 5. अपने पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें। 6. लाभार्थी को ईकेवाईसी के लिए अपनी सहमति देनी होगी। 7. अपने मोबाइल के कैमरा की ओर ध्यान केंद्रित कर अपनी पलकें झपकानी होगी, सफलतापूर्वक कैप्चर होने पर ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।