Haryana Family Id: हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा फैसला, अब फैमिली इनकम में नहीं जुड़ेगी पेंशन की राशि

 
Now the pension amount will not be added to the family income

Haryana Family Id: हरियाणा की सैनी सरकार ने परिवार पहचान पत्र यानी की फैमिली आईडी में पेंशन को लेकर एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। फतेहाबाद जिले के जाखल में सरकार ने RTI के जवाब में कहा है कि वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशनधारकों को मिलने वाली मासिक राशि को फैमिली इनकम में नहीं जोड़ा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल गांव के अंकुश कुमार ने पिछले साल RTI के तहत सरकार से यह जानकारी मांगी थी। उन्होंने पूछा था कि क्या पेंशन की राशि को परिवार पहचान पत्र में आय माना जाएगा। जिसके जवाब में सरकार ने यह स्पष्ट किया है। इससे पहले पेंशन को परिवार की आय में जोड़ा जाता था। इससे कई परिवारों की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक हो जाती थी और उन्हें कई सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। 

बच्चों के साथ रहने वालों को है परेशानी

खबरों की मानें, प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशानी उन पेंशनधारकों को होती थी, जो अपने बच्चों के साथ परिवार में रहते हैं। सरकार के इस फैसले से अब परिवार पहचान पत्र में ऐसे परिवारों की आय नहीं बढ़ेगी, जिनके घर में कोई पेंशन ले रहा है। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। सरकार का यह फैसला प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत देगा।