हरियाणा में अब दो पहिया वाहन वालों के कट रहे BPL Card, बड़ी वजह आई सामने
Jun 26, 2025, 09:22 IST

Haryana BPL Card: हरियाणा में सरकार ने BPL कार्डों पर कैंची चलना शुरू कर दिया है। परिवार पहचान पत्र में गलतियों के कारण आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। PPP में पहले चौपहिया वाहन चढ़ने के कारण लोगों के BPL राशन कार्ड कट रहे थे, लेकिन अब दो पहिया वाहन के कारण भी लोगों के BPL कार्ड कटने शुरू हो गए हैं।