Nikki Tamboli News: निकी तंबोली ने की पुने में निर्मला शुभम नवाल फाउंडेशन के जन्माष्टमी कार्यक्रम की शान, फैन्स हुए दीवाने

 
 Nikki Tamboli graced the Janmashtami event of Nirmala Shubham Naval Foundation in Pune
Nikki Tamboli News: निकी तंबोली ने पुने में आयोजित निर्मला शुभम नवाल फाउंडेशन के भव्य जन्माष्टमी उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके आगमन ने पूरे कार्यक्रम को एक अलग ही चमक दे दी और देखते ही देखते माहौल फैन्स के बीच दीवानगी से भर गया।

पूरे आयोजन में निकी तंबोली ही सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया, कोई तालियाँ बजा रहा था तो कोई मुस्कुराते हुए उन्हें देख रहा था, और सबसे ज़्यादा तो सेल्फ़ी लेने की होड़ मच गई। एक्ट्रेस को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी और जैसे ही निकी पारंपरिक पोशाक में कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं, फैन्स खुशी से झूम उठे। कई लोग लगातार तस्वीरें खींचते नजर आए और अपने चहेते स्टार के प्रति प्यार ज़ाहिर करते रहे।

क्या बोली एक्ट्रेस 

मिले हुए इस अपार स्नेह से भावुक होकर निकी तंबोली ने कहा – “मैं अपने फैन्स के प्यार से सच में अभिभूत हूं… मैं निर्मला शुभम नवाल जी की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस सुंदर आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। मैं बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।”

शाम का यह कार्यक्रम परंपरा, संगीत और एकजुटता का एक अद्भुत संगम बन गया। वहीं निकी तंबोली की आत्मीय मौजूदगी ने इसे पुने के लोगों के लिए और भी खास बना दिया।