New Road: हरियाणा में बनेंगी नई सड़कें, 20 से ज्यादा गावों की कनेक्टिविटी होगी मजबूत

 
New roads will be built in Haryana
New Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। पलवल में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जर्जर सड़कों को सुधारने का फैसला लिया है। PWD द्वारा 20 से ज्यादा धुडाना गांव से लेकर बुढाका और गुदराना से बंचपुरी तक सड़कों को लिंक रोड के रूप में बनाया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 

जर्जर सड़कों से 20 से ज्यादा गांव परेशान 

जानकारी के अनुसार सितंबर में इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। धुडाना गांव से बुढाका और गुदराना से बंचपुरी को कनेक्ट करने वाली सड़क पर 20 से ज्यादा गांव है। यह सड़कें लंबे समय से जर्जर अवस्था में है और इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दिनों में सड़कों की हालत और भी खराब हो जाती है। बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो जाता है।

4 से 6 फुट चौड़ी होंगी सड़कें

इन सड़कों के निर्माण के बाद ग्रामीणों और किसानों की राह काफी आसान हो जाएगी। दूसरी तरफ किसानों को कृषि उपज को मंडियों तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा सड़कें काफी संकरी हैं, जिसमें एक बार में केवल एक बड़ा वाहन गुजर सकता है, जिसकी वजह से गांव वालों को काफी परेशानी होती है।

2 वाहनों के एक साथ आने पर सड़कों पर ट्रैफिक लग जाता है। लोगों की बढ़ती हुई परेशानी को देखते हुए सड़कों को 4 से 6 फुट चौड़ा बनाया जाएगा। ऐसे में गाड़ियों को आवागम आसान होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी। होडल विधानसभा क्षेत्र के धुडाना, बुढाका, गुदराना और बंचपुरी समेत आसपास के गांवों के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

सड़कों को नए सिरे से बनाने की योजना 

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सड़कें क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और इससे रोजगार और व्यापार के मौके मिलेंगे। PWD विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़कों को नए सिरे से बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले महीने तक काम शुरु कर दिया जाएगा।