New Road : हरियाणा की ये सड़क तीन राज्यों को करेगी कनेक्ट, 10 करोड़ आएगा खर्च; सरकार ने दी मंजूरी  

इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
 
This road of Haryana will connect three states

New Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने अरावली में बनाई जाने वाली सड़क का फिर से भौगोलिक सर्वे करने की मंजूरी दे दी है। ये सड़क नूंह और तिजारा को आपस में कनेक्ट करेंगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) कंसल्टेंट द्वारा इस प्रोजेक्ट की DPR तैयार की जाएगी। 

तीन राज्यों को होगा फायदा 

इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

जानें कितना आएगा खर्च

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा नूंह के नगीना से राजस्थान के तिजारा को कनेक्ट करने के लिए अरावली में सड़क बनाने योजना साल 2019 में शुरु कर दी गई थी। इस सड़क का निर्माण कार्य 10 करोड़ रुपये की लागत से शुरु कर दिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से काम रोक दिया गया था। 

वहीं कोरोना के बाद फिर से सड़क बनाने का काम शुरु किया गया तो कंपनी ने अरावली की चट्टानों की क्वालिटी कमजोर बताकर बजट बढ़ाने की मांग की है। लेकिन सरकार ने ज्यादा बजट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में भी पहुंचा था। लेकिन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरु करने का फैसला लिया है।

15 किलोमीटर में पूरा होगा सफर

बताया जा रहा है कि नूंह-तिजारा सड़क बनाने के लिए अरावली पर्वत श्रृंखला का करीब 4 किलोमीटर हिस्सा काटा जाएगा। यह हिस्सा हरियाणा के नोटकी गांव से लेकर राजस्थान के तिजारा तक जाएगा। सड़क की चौड़ाई करीब 7 मीटर होगी। मौजूदा समय में तिजारा जाने के लिए 45 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन नई सड़क बन जाने के बाद इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी।