New Road : हरियाणा की द्वारका एक्सप्रेसवे से होगी सीधी कनेक्टिविटी, यहां बनेगा लिंक रोड; जाम से मिलेगी राहत

 स्लिप रोड बनने से शहर से निकलने वाले वाहन सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे और उनको लंबा चक्कर लगाने में आसानी होगी।
 
There will be direct connectivity with Haryana's Dwarka Expressway

New Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच अब हरियाणा को द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए नए स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह स्लिप रोड गुरुग्राम में बनाया जाएगा। इस रोड के निर्माण के बाद गुरुग्राम के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। 

जाम से मिलेगी राहत 

स्लिप रोड बनने से शहर से निकलने वाले वाहन सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे और उनको लंबा चक्कर लगाने में आसानी होगी। जानकारी के अनुसार यह स्लिप रोड गुरुग्राम के सेक्टर 75-75A के मोन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड की तरफ बनेगा। इससे हरियाणा के विभिन्न जिलों से आने वाले हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा और वाहन चालकों को लंबे जाम से राहत मिलने वाली है।

बनी रहती है जाम की स्थिति 

GMDA के अनुसार इस रोड को अगले सप्ताह तक बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। गुरुग्राम के सेक्टर 76, 77 और 75, 75A के मेन रोड से एसपीआर होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली जयपुर हाइवे की तरफ से काफी वाहन जाते है। हालांकि SPR को कनेक्ट करने के लिए एक स्लिप रोड बनाया गया है, लेकिन इसकी लंबाई बहुत ही कम है। इसके कारण वाहन चालकों को जाम की स्थिति बनी रहती है। बारिश के मौसम में इसमें पानी भर जाता है और जाम लगा रहता है। 

200 मीटर लंबे स्लिप रोड का काम शुरू 

GMDA के अधिकारियों का कहना था कि गुरुग्राम के सेक्टर 75,75A की मेन रोड पर गाड़ियों का दबाव काफी बढ़ गया था। लगभग 200 मीटर पहले से नई स्लिप रोड बनाने की योजना बना ली है। GMDA अभियंताका कहना है कि सेक्टर 75, 75A की मेन सड़क को एसपीआर से कनेक्ट करने के लिए लगभग 200 मीटर लंबी स्लिप रोड का काम शुरू कर दिया गया है। आने वाले समय में इसके बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी।