New Fastag Rule:वाहन चालक अब फास्टैग को लेकर नहीं कर सकेंगे ये काम, तुरंत हो जाएगा ब्लैकलिस्ट
Updated: Jul 12, 2025, 12:08 IST

New Fastag Rule: वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है.. दरअसल अब, वाहनों की विंडस्क्रीन पर सही ढंग से फास्टैग न लगाने पर तुरंत इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने लूज फास्टैग को लेकर सख्ती के निर्देश जारी कर दिए हैं। लूज फास्टैग का मतलब ऐसे फास्टैग से है, जो वाहन की विंडस्क्रीन पर सही तरीके से नहीं चिपकाया गया है, बल्कि चालक के पास हाथ में है या किसी ऐसी जगह रखा गया है, जहां से आसानी से स्कैन नहीं किया जा सकता।
तुरंत होगी कार्रवाई
खबरों की मानें, तो प्राधिकरण ने कहा कि लूज फास्टैग की तत्काल सूचना देने और ब्लैक लिस्ट में डालने की नीति लागू कर दी गई है। सूचना मिलते ही संबंधित फास्टैग को तत्काल ब्लैक लिस्ट में डालने की कार्रवाई की जाएगी।
इस वजह से जारी किए गए निर्देश
प्राधिकरण ने कहा, फास्टैग को ठीक से न लगाने से टोल प्लाजा पर लेन में भीड़भाड़, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह में परेशानी, टोल प्लाजा पर बेवजह देरी और अन्य वाहन चालकों को असुविधा होती है। जिसके चलते यह निर्देश जारी किए गए है।