Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया ESI अस्पताल, निर्माण के लिए खरीदी जमीन

Haryana News : हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सोनीपत जिले के राई औद्योगिक क्षेत्र में 150 बेड के ESI अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से अब राय के श्रमिकों और उनके परिवारों को अपने घरों के निकट आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल निर्माण के लिए ESI को 75 प्रतिशत रियायती दर पर भूमि देने की औपचारिक मंजूरी दे दी गई है।
जानें कितनी कीमत में खरीदी जमीन
वहीं प्रदेश सरकार ने सेक्टर-38 में 6.35 एकड़ भूमि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (HSIIDC) के माध्यम से 75 प्रतिशत रियायती दर पर आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। विधायक कृष्णा गहलावत ने बताया कि इस भूमि की कीमत 106.78 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसे 26.70 करोड़ रुपये में ESI को उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जमीन का भाव 41,550 रुपये प्रति वर्ग गज था, जबकि रियायत मिलने के बाद अब इसे 10,387 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर दिया गया है।
जल्द शुरू होगा निर्माण
इस अस्पताल का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इसके बाद आपातकालीन सेवाएं, ऑपरेशन थियेटर, लेबोरेटरी व आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इस स्वास्थ्य केंद्र से न केवल राई, बल्कि कुंडली, मुरथल, सोनीपत, समालखा और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के लाखों श्रमिकों व उनके परिवारों को फायदा मिलेगा। यह जानकारी विधायक द्वारा दी गई है।