Haryana New District: हरियाणा में 31 दिसंबर तक बनेंगे ये नए जिले, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिए बड़े संकेत

 
New districts will be formed in Haryana by December 31, Minister Krishna Lal Pawar gave big indications

Haryana New District: हरियाणा में नए जिले बनाने का मामला एक बार सुर्खियों में है। दरअसल, नए जिले बनाने के  लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को नए जिले बनाने को लेकर संकेत दिए है। 

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 31 दिसंबर तक हरियाणा में कई नए जिले बनाए जा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि अभी तक हिसार के हांसी, डबवाली, सोनीपत के गोहाना, गुरुग्राम के मानेसर और करनाल के असंध को जिला बनाने के आवेदन मिले हैं। इसके अलावा सब डिवीजन, तहसील और गांव के तहसील में बदलाव करने के कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए है। 

खबरों की मानें, तो प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि नया जिला या तहसील बनाने के निर्धारित मापदंड हैं। जहां पर भी सरकार के निर्धारित मापदंड पूरे होंगे। उन पर सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सिफारिश पर विचार करने से पहले संबंधित जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी जाएगी। कमेटी सभी आवेदनों पर विचार करके मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.