Haryana New District: हरियाणा में नए जिले बनाने की तारीख हुई फाइनल!, नोटिफिकेशन हुआ जारी

 
 New districts may be formed soon in Haryana

Haryana New District: हरियाणा में नए जिले बनाने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो राज्य में नए जिलों के लिए अभी कुछ महीने का और इंतजार करना पड़ सकता है। खबरों की मानें, तो जिलों को बनाने के लिए गठित समिति के कार्यकाल को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है।

दरअसल, संबंधित कमेटी को जिलों, उप मंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों के पुनर्गठन के लिए काम करना है। कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर हरियाणा की वित्तायुक्त एवं राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने नोटिफिकेशन जारी की है। 

इस नोटिफिकेशन की मानें, तो हरियाणा में जिलों, उप-मंडलों, तहसीलों, उप- तहसीलों के पुनर्गठन के मुद्दों के लिए गठित समिति को 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक समय-सीमा में विस्तार प्रदान किया है।

कमेटी में मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में कमेटी गठित है। कमेटी में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के अलावा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं। प्रदेश में हांसी, डबवाली, असंध, सफीदों और गोहाना को जिला बनाने की तैयारी की जा रही है।