Neeraj Chopra Wife:  नीरज चोपड़ा की वाइफ ने ठुकराया डेढ़ करोड़ रुपये का जॉब का ऑफर, पिता ने बताई ये वजह? 

 
Neeraj Chopra's wife rejected a job offer of Rs 1.5 crore
Neeraj Chopra Wife: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो हिमानी को अमेरिका में डेढ़ करोड़ रुपये का जॉब का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि हिमानी अपने पति का काम संभालेंगी।

दरअसल, सोनीपत के गांव लड़सौली में रहने वाली  टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर ने जेवलिन में ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ इसी साल शादी की थी।  खबरों की मानें, तो हिमानी ने अमेरिका की साउथ-ईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। हिमानी न्यू हैम्पशायर की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस मैनेजमेंट और एचआर मैनेजमेंट में MBA की डिग्री ले चुकी है। 

 पिता ने बताई वजह

खबरों की मानें, तो हिमानी के पिता चांद मोर ने बताया कि बेटी उनकी बेटी हिमानी ने मई में डिग्री पूरी की थी। हिमानी ने फैसला किया था कि शादी के बाद वह खेल को छोड़कर खेलकूद से संबंधित कारोबार ही संभालेगी। इसके लिए अमेरिका में मिला डेढ़ करोड़ का जॉब पैकेज भी ठुकरा दिया है।