Neeraj Chopra: शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी के साथ नजर आएं नीरज चोपड़ा, तस्वीरें हो रही वायरल

 
Neeraj Chopra seen with wife Himani for the first time after marriage, pictures going viral

Neeraj Chopra: हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ तस्वीरें शेयर की है। वह अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ यूनाइटेड किंगडम के लंदन में विंबलडन देखने के लिए पहुंचे थे। जिससे जुड़ी हुई तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

दरअसल, नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पांच तस्वीरें शेयर की है। जिसमें से एक तस्वीर में वे अकेले दिखाई दे रहे हैं, जबकि दो तस्वीरों में नीरज अपनी पत्नी हिमानी मोर के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा 2 तस्वीर विंबलडन कोर्ट की है। नीरज चोपड़ा की इन तस्वीरों को 17 घंटे में करीब 3 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी को हिमाचल के सोलन के एक रिसॉर्ट में हिमानी मोर संग शादी रचाई थी। जिसके बाद दोनों कपल की तस्वीर उन्होंने शेयर कर अपनी फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी थी। तब से लेकर अब तक दोनों की एक साथ तस्वीर कहीं भी नजर नहीं आई थी और अब दोनों एक साथ लंदन में दिखे हैं। जिसकी तस्वीर भी नीरज चोपड़ा ने खुद ही अपने अकाउंट पर शेयर की है।