Namo Bharat Train: दिल्ली से आसान होगा करनाल और पानीपत का सफर, इन रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, सामने आया ये बड़ा अपडेट

 
Travelling to Karnal and Panipat from Delhi will be easy, Namo Bharat will run

हरियाणा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली से पानीपत और करनाल के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके कॉरिडोर का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले दिल्ली-पानीपत-करनाल रोड के चौड़ीकरण और फिर से बनाने के लिए तीन बोलियां आमंत्रित की हैं।

दरअसल, करीब 136 किलोमीटर लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण शुरू होने पर, सड़क के कुछ हिस्सों पर बैरिकेडिंग या डायवर्जन की जरूरत पड़ सकती है, जिससे यातायात के लिए कैरिजवे संकरा हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन समस्याओं को कम करने और यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इससे जाम नहीं लगेगा और काम भी सुचारू रुप से चलता रहेगा। 

वहीं टेंडर डॉक्टूमेंट्स में निर्माण के दौरान ठेकेदार की ओर बरती जाने वाली सभी सावधानियों और सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया गया है। ठेकेदार SHE मैनुअल के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के लिए जिम्मेदार होगा। 

100 किलोमीटर तक हरियाणा में बनेगा RRTS कॉरिडोर

बता दें कि RRTS कॉरिडोर का लगभग 100 किलोमीटर का काम हरियाणा में और बाकी 36 किलोमीटर दिल्ली से होकर गुजरेगा। NCRTC ने पूरे 136 किलोमीटर के हिस्से को तीन चरणों में विभाजित किया है और तेजी से काम करने के लिए हर चरण  के लिए अलग-अलग बोलियाँ आमंत्रित की हैं। 

तीन चरणों में होगा काम

-पहले चरण में सराय काले खां और अलीपुर के बीच काम होगा। जबकि, दूसरे चरण में अलीपुर और समालखा तक काम किया जाएगा। वहीं तीसरे चरण में  समालखा और करनाल न्यू ISBT के बीच काम होना है। 

दिल्ली से 90 मिनट में पहुंचेंगे करनाल

बताया जा रहा है कि जब यह नमो भारत कॉरिडोर पूरा हो जाएगा,यात्री दिल्ली से हरियाणा के करनाल तक केवल 90 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। वहीं कश्मीरी गेट से मुरथल 30 मिनट में पहुंचेंगे और इंद्रप्रस्थ से सोनीपत का सफर केवल 35 मिनट का हो जाएगा और कश्मीरी गेट से पानीपत एक घंटे में यात्रा कर सकेंगे।

ये होगा नो भारत ट्रेन का पूरा रूट 

प्रस्तावित कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होगा और करनाल में न्यू आईएसबीटी पर खत्म होगा। जिसमें दिल्ली में 18 स्टेशनों में से सात होंगे। सराय काले खां के अलावा, दिल्ली के अन्य स्टेशन इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, झारोदा कलां, भलस्वा चौक, अलीपुर और नरेला हैं।