Murder News : हरियाणा में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, बड़ी वजह आई समाने
Updated: Jul 29, 2025, 11:19 IST

Murder News : हरियाणा के सिरसा जिले से एक बड़ी हत्या की खबर सामने आई है। यहां सोमवार रात जमीन विवाद के चलते देवर ने अपनी भाभी को मौत के घाट उतार दिया। महिला की लाश लहूलुहान हालत में घर की दहलीज पर पड़ी मिली। घटना की सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच जुटाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी। उसका पति भी अपने छोटे भाई के साथ दूसरे घर में रहता था। बताया जा रहा है कि देवर ने अपनी भाभी तेजधार हथियार से वार किया था और गर्दन और सिर गंभीर चोट आई थी। जिससे उसकी मौत हो गई।