Haryana News: हरियाणा के चार जिलों में इसी साल शुरू होगी MRI-CT स्कैन की सुविधा, जानें पूरी डिटेल

 
MRI-CT scan facility will start soon in four districts of Haryana
Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, चार जिलों के सिविल अस्पताल में साल के आखिरी तक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत MRI और सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने तीन प्राइवेट एजेंसियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी कर लिया है। प्राइवेट एजेंसियों ने इस संबंध में कामकाज शुरू कर दिया है। इन केंद्रों में निजी केंद्रों के मुकाबले आधे रेट में MIR और CT Scan किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चरखी दादरी में एमआरआई-सीटी स्कैन की मशीन अगले महीने आ जाएगी।पहले चरण में कुरुक्षेत्र, पानीपत के जिला अस्पताल में एमआरआई और चरखी दादरी के जिला नागरिक अस्पताल और बहादुरगढ़ के उपजिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सेवाएं शुरू की जाएंगी। 

साल के आखिरी तक अस्पतालों में मिलेगी सुविधा 

वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि इस साल के आखिरी में चारों अस्पतालों में इन सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में सीटी और एमआरआई स्कैन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

अभी कितने अस्पतालों में है सुविधा 

बता दें कि PPP माडल के तहत एमआरआई की सेवाएं अभी पांच जिलों में उपलब्ध है। जबकि सीटी स्कैन की सुविधा 16 जिलों में है। PPP मॉडल के तहत जांचों के रेट निजी केंद्रों के मुकाबले 50और 60 फीसदी से कम होंगे।