MP Crime News: दीवान सिंह के इश्क में पागल हुई मां, अपने सगे बेटे के सीने में मारी गोली

 
MP Crime News: दीवान सिंह के इश्क में पागल हुई मां, अपने सगे बेटे के सीने में मारी गोली
MP Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी मां ने देसी कट्टे से अपने ही 18 साल के सगे बेटे को गोली मार दी। इससे युवकी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मां कुछ साल से पति और बेटे को छोड़कर अपने मायके में ही रह रही थी। यहां पर उसके दीवान नाम के युवक के साथ अवैध संबंध थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वारदात के बाद से महिला और उसका प्रेमी फरार है।

मां को मनाने के लिए आया था बेटा

जानकारी के मुताबिक, यह मामला धार जिले के बाग थाना क्षेत्र का है। यहां टकारी गांव में रहने वाली ईडी बाई पिछले तीन-चार साल से अपने मायके में ही रह रही है। आरोप है कि उसके दीवान सिंह से अवैध संबंध थे। 14 जून को ईडी बाई का बेटा इकेश (18) अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपनी मां से मिलने टकारी गांव में आया था। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी मां ईडी बाई खेत में गई हुई है। वह वहां पहुंचा तो उसकी मां अपने प्रेमी दीवान सिंह के साथ खेत में थी। मां को उसके प्रेमी के साथ देखकर बेटा नाराज हो गया। जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतनी बढ़ गया कि ईडी बाई ने अपने प्रेमी दीवान से देशी कट्टा मंगवाया और अपने बेटे पर गोली चला दी। देशी कट्टे से निकले गोली के छर्रे महिला के बेटे इकेश की कनपटी, गले और सीने में जा लगे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मां की यह करतूत देखकर इकेश के साथ आए दोस्त और रिश्तेदार घबराकर मौके से भाग गए और मामले की जानकारी पुलिस को इकेश के पिता को फोन कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

क्या बोली पुलिस 

वहीं इस मामले में बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।