हरियाणा के स्कूली बच्चों की हुई मौज, अब मिड-डे-मील में मिलेगा दूध, मिल्क बार, खीर और पिन्नी 

 
School children in Haryana had a great time.
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अछि खबर आई है। शिक्षा विभाग ने एक बार फिर विद्यालयों को मिड डे मील के बारे में निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को सप्ताह में दो बार मिल्क बार, दूध सप्ताह में दो दिन (200 एमएल प्रतिदिन ), पिन्नी रोजाना और खीर सप्ताह में एक बार दी जानी है। 

दरअसल विद्यालयों की ओर से बार-बार शिक्षा विभाग से इस मामले में मार्गदर्शन मांगा जाता था। विभाग ने अब जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को मिड डे मील के मैन्यू के बारे में अवगत करा दिया है।

इसके साथ ही कुछ जिलों में सर्दियों के मैन्यू में भी बदलाव कर दिया गया है। इसके मुताबिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब दोपहर के खाने में सोया खिचड़ी और मिस्सी रोटी को शामिल किया गया है। इससे पौष्टिक खाने के साथ विद्यार्थियों की ठंड का मुकाबला करने की क्षमता भी बढ़ेगी।

 इन दोनों आइटम के अलावा दलिया, चावल, चना दाल खिचड़ी, मिस्सी परांठा-सब्जी, मीठे चावल, नमकीन दलिया, मेथी चावल और तिल-गुड़ के साथ साथ रागी-गेहूं के पूड़े शामिल किए गए हैं।