MDU Results 2025: हरियाणा की एमडीयू यूनिवर्सिटी ने जारी किये परीक्षा परिणाम, देखें पूरी लिस्ट
May 3, 2025, 18:25 IST

MDU Results 2025: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने दिसंबर 2024 में आयोजित कई परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि बैचलर इन पब्लिक हेल्थ साइंसेज प्रथम सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी जूलोजी चार वर्षीय प्रथम सेमेस्टर रेगुलर, एम.कॉम दूसरे वर्ष फ्रेश, एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार डीडीई- प्रथम, तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश और री-अपीयर के रिजल्ट जारी किए गए है। इसके अलावा एम.लिब रेगुलर के प्रथम सेमेस्टर की री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर फ्रेश, एम. लिब लेटरल एन्ट्री के अंतर्गत- तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर और चौथे सेमेस्टर की री-अपीयरके रिजल्ट घोषित किए गए हैं। वहीं बी. लिब डीडीई के प्रथम सेमेस्टर की फ्रेश और री-अपीयर, दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एम. लिब डीडीई तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर तथा चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।