Maruti Suzuki: भारत में लॉन्च हुई बाइक से भी सस्ती कार, गजब का माइलेज

 
 Maruti Suzuki: Car launched in India which is cheaper than a bike, with amazing mileage
Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) मिडिल क्लास का ध्यान अक्सर रखती है। इसी बीच कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के 10 (Alto K10) को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस बार की न्यू अल्टो K10 न सिर्फ अपने किफायती दामों को लेकर चर्चा में है बल्कि इसका माइलेज, डिजाइन और फीचर्स भी पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि अल्टो के 10 33 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारूति सुजुकी ने न्यू ऑल्टो के 10 (New Alto K10) को भारत में जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया है। Maruti Suzuki ने इसे अपनी Arena डीलरशिप्स के जरिए भारतीय बाजार में उतारा है और लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो कम बजट में बेहतर माइलेज की तलाश कर रहे हैं। 

भारत में नई अल्टो के 10 की कीमत (New Alto K10 price in India)
 

वहीं मारूति सुजुकी New Alto K10 की कीमत भारत में  एक्स-शोरूम कीमत ₹3.99 लाख रुपये रखी है। जबकि, टॉप मॉडल की कीमत 5.34 लाख रुपये (ex-showroom) तक बताई जा रही है। यह कीमत इसे सबसे सस्ती 4-व्हीलर कारों की लिस्ट में शामिल करती है और यह किसी भी महंगी बाइक की इएमआई से भी कम आ सकती है। 


New Alto K10 देगी इतना माइलेज


मारूति सुजुकी की यह नई Alto के10 माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। New Alto K10 का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 24.39 किलोमीटर/ प्रति लीटर तक है और सीएनजी वर्जन में 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज है।