Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों की बल्ले-बल्ले, 24 करोड़ से होंगे ये काम, सीएम सैनी ने किया ऐलान

Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सीएम नायब सिंह सैनी ने 21 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्यों की घोषणा की है। जिसके तहत जिले में कई बड़े काम होंगे। आइए जानते हैं कि मुख्यमंत्री ने कौन-कौन सी घोषणाएं की है।
भिवानी जिले में ये होंगे काम
-जिला भिवानी के गांव हालूवास माजरा
-धिराणा माजरा और देवसर के उप स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 66 लाख रूपये
- भिवानी नई अनाज मंडी में अतिरिक्त दो कवर शैड के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये
- भिवानी नई अनाज मंडी में नई सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपये
- नई अनाज मंडी की चारदिवारी के लिए 80 लाख रूपये
-अनाज मंडी के साथ लगते मार्किट बोर्ड के गोदामों को ऊंचा उठाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये
- पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जिला के नंदगांव से बाबा वाला जोहड को राजगढ माइनर से पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ने के लिए 49 लाख 33 हजार रूपये
-नदंगांव में दोनों जोहडों की रिटेनिंग वॉल के निर्माण और सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ रूपये
-भिवानी की 6 विभिन्न धर्मशालाओं दुर्बलनाथ खटीक धर्मशाला, धानक धर्मशाला, कबीर धर्मशाला, स्नातन धर्मशाला, वीरवान पाना धर्मशाला और भाटाभगडी धर्मशाला में हॉल व विभिन्न कार्यो के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये
- गावं कोट, हालूवास और हालूवास माजरा देवसर में सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।