Haryana News: हरियाणा में लेडी टीचर मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि 

 
 Last rites of Haryana's lady teacher Manisha performed

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे लेडी टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मनीषा को उनके छोटे भाई नितेश ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में सामाजिक लोगों, ग्रामीणों, परिजनों, प्रशासन और पुलिस ने मनीषा को अंतिम विदाई दी। 

खबरों की मानें, तो अंतिम संस्कार में आईजी राजश्री भी पहुंची और उन्होंने परिजनों को  सांत्वना दी। वहीं एसडीएम लोहारू मनोज दलाल ने कहा कि स्थानीय जनभावनाओं अनुसार मामले की सीबीआई जांच करवाई जा रही, जो संभावित बिंदु छूटे उन्हे सीबीआई  पूरा करेगी। सीबीआई जांच में कुछ अलग मिलता है तो राज्य सरकार सजा दिलाएी।  

इसके अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चंढूनी ने कहा कि ऐम्स से पोस्टमार्टम करने और सीबीआई जांच की मांग पूरा होने से आंदोलनकारी संतुष्ट है। फिर भी इस मामले में पूरी नजर रखेंगे।