Manisha Murder Case Update: हरियाणा मनीषा मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा , टीचर का सुसाइड नोट हुआ बरामद !

Manisha Murder Case Update: हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा (19) की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग जगह- जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं घटना के पांच दिन बाद भी परिजनों ने मनीषा का शव नहीं लिया है। उनका ये ही कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसी बीच इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी एक से दो रिपोर्ट का आना बाकी है, उसके बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
मनीषा ने 11 अगस्त को खरीदा था स्प्रे
खबरों की मानें, तो 11 अगस्त को जिस दिन मनीषा लापता हुई थी। उस दिन ही उसने एक दुकान से जहरीला स्प्रे खरीदा था। दुकानदार ने मनीषा की एंट्री भी की। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार के बयान भी लिए हैं।
एक पन्ने पर लिखा है सुसाइड नोट
खबरों की मानें, तो SP सुमित कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि कॉपी के एक पन्ने पर लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी सामने आया है। जिसे रोमन भाषा में लिखा गया है। हालांकि, इसमें लहजा हरियाणवी है। उन्होंने कहा कि ये सुसाइड नोट मनीषा ने लिखा है या नही। अभी इसकी जांच जारी है । एक से दो रिपोर्ट आने कयके बाद ही इस केस में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।