Manisha Death Mystery: हरियाणा के भिवानी में थोड़ी देर में होगा मनीषा का अंतिम संस्कार, अस्पताल से लाया जाएगा शव

 
Manisha's last rites will be performed shortly

Manisha Death Mystery: हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का आज यानी गुरुवार की सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबरों की मानें, तो मनीषा के शव को भिवानी सिविल अस्पताल से गांव ढाणी लक्ष्मण लाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार को दिल्ली AIIMS में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सिविल अस्पताल में रखा गया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा के अंतिम संस्कार के लिए परिवार बुधवार को शाम को करीब 6 बजे राजी हो गया था। परिवार ने सरकार के सामने दो मांगे रखी थी, जिन्हें सरकार की ओर से मान लिया गया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी और इसके साथ ही परिवार की मांग पर तीसरी बार मनीषा को पोस्टमार्टम दिल्ली के AIIMS अस्पताल में कराया गया है। 

सीएम सैनी ने खुद दी थी जानकारी 

बता दें कि सीएम नायब सैनी ने कहा था कि परिवार की मांग पर इस मामले की जांच CBI को सौंपी जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा। दोपहर होने तक सरकार ने दूसरी मांग भी मान ली गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया। इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले गई थी।