Manisha Case: भिवानी की टीचर मनीषा मामले में दुकानदार का बयान आया सामने, बोले- 11 अगस्त को करीब 2 बजे आई थी और एक लीटर...

Manisha Case: हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा की मौत (Biwani Case Update) का जांच मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश CBI को सौंप दी है। इस केस की फाइल भी सीबीआई को भेज दी गई है। खबरों की मानें, तो अब अगले 10 दिन में CBI मामले की जांच शुरू कर देगी। हालांकि, इस पुलिस जांच में इस मामले को सुसाइड बताया है। लेकिन, परिजनों को उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले की तय तक पहुंचेगी और उनकी बेटी के साथ इंसाफ होगा। इसी बीच उस दुकानदार का बयान सामने आया है, जिससे मनीषा ने स्प्रे खरीदा था।
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो दुकानदार का नाम देवेंद्र है और उसने बताया कि मनीषा अक्सर उनकी दुकान के सामने से पैदल गुजरती थी। 11 अगस्त की दोपहर में करीब 2 बजे वह दुकान पर आई थी। मनीषा ने उसने कहा कि अंकल एक लीटर मोनो दे दो। दुकानदार ने जब मनीषा को देखा तो उसके हाव-भाव सामान्य थे। जिस कारण उसे किसी अनहोनी का शक नहीं हुआ। दुकानदार को लगा कि इन दिनों कपास, ग्वार और मूंग पर इसका स्प्रे किया जा रहा है, उसने ये ही सोचा कि मनीषा किसान की बेटी है। रोजाना यहां से गुजरती है, इसलिए परिवार वालों ने उससे यह मोनो मंगवाई होगी।
14 अगस्त को दुकान पर पहुंची पुलिस
वहीं 14 अगस्त को जब पुलिस उसकी दुकान पर पहुंची तो पता चला कि मनीषा के साथ अनहोनी हो गई है। बताया जा रहा है कि दुकानदार से पुलिस ने कई दिनों तक पूछताछ की और उसे इस बात का अफसोस भी है कि वह मनीषा के अंतिम संस्कार में नहीं जा सका।
100 मीटर दूरी पर थी दुकान
बताया जा रहा है कि जिस प्ले स्कूल में मनीषा पढ़ाती थी। उससे महज 100 मीटर की दूरी पर देवेंद्र की खाद-बीज भंडार की दुकान है। मनीषा रोजाना इसी दुकान के सामने से गुजरती थी। वहीं आसपास के लोगों का ये ही कहना है कि मनीषा हमेशा खुश रहती थी। वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। जब मामले की जांच सीसीबीआई करेगी तो उसके मौत के राज से पर्दा उठ सकेगा।