Manisha Case: मनीषा केस में बड़ा खुलासा, एक महीने से परिवार वाले इस बात को लेकर कर रहे थे परेशान, सामने आई वजह

 
Manisha Case: Big revelation in Manisha case, family members were troubling her about this thing for a month, reason revealed

Manisha Case: हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में एक महिला पत्रकार ने बड़ा खुलासा है। दरअसल, सुदेश नैन नाम की महिला पत्रकार ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि मनीषा पिछले एक महीने से मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही थी। इस मामले में पारिवारिक पहलू जुड़ा हुआ है। 

10 जुलाई 2025 से शुरू हुआ था मामला 

महिला पत्रकार ने दावा किया कि यह मामला 11 अगस्त को शुरू नहीं हुआ था। बल्कि, 10 जुलाई से शुरू हुआ था। सुदेश नैन का दावा है कि करीब एक महीने पहले मनीषा 10 जुलाई को अपने एक दोस्त से मिलने के लिए बाढड़ा गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में जो जानकारी मिली है, उसमें पता चला है कि लड़का नाबालिग है। मनीषा और वो लड़का पहली और दूसरी कक्षा से साथ पढ़े हैं, दोनों में दोस्ती थी, दोनों में प्यार हुआ।  

महिला पत्रकार का कहना है कि 11 जुलाई को मनीषा बाढड़ा के होटल में लड़के से मिलकर आई तो उसे देर हो गई थी। पिता जब उसे लेने पहुंचे तो वह सिंघानी की बजाय बाढड़ा की ओर से आते हुए नजर आई। पिता ने जब उससे सवाल किया कि तुम वहां से कैसे आई हो। तो वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाई। वहीं जब पिता ने उससे गुस्से में पूछा तो मनीषा घबरा गई थी।

चाचा की लड़की ने किया खुलासा

बताया जा रहा है कि घर पर ले जाकर मनीषा के साथ मारपीट की गई। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मनीषा के चाचा की लड़की को घर पर बुलाया गया था। मनीषा और उसके चाचा की बेटी से अच्छे संबंध थे, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। इसका कारण भी वो लड़का ही बताया जा रहा है। तीनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे।

चाचा की लड़की को इस बारे में पता था कि मनीषा और उसके लड़के के बीच प्रेम प्रसंग है। मनीषा की चाचा की लड़की ने ही फोन का पासवर्ड दिया है जिससे उनकी चैट मिली है और पता चला है कि वो लड़का कौन है और कहां कहा रहने वाला है। दावा है कि 10 जुलाई को मनीषा के माता-पिता उसकी पिटाई करते हैं। इसके बाद मनीषा के मामा को इसके बारे में बताया जाता है।

11 जुलाई को कार में ले जाता है मामा 

बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को मनीषा का मामा उनके घर आता है। वो मनीषा से उस लड़के को लेकर पूछता है। इसके बाद मनीषा को कार में किसी दूसरी जगह ले जाया जाता है। वहां पर भी मनीषा के साथ मारपीट की जाती है। इस दौरान उसके कान से खून भी निकला था। उसके बाद उसे लगातार ताने दिए जाते हैं। इसके बावजूद मनीषा उस लड़के से लगातार चैट करती रही।

क्या हुआ था 10 अगस्त की रात

महिला पत्रकार ने दावा किया है कि उन्हें ये भी पता चला है कि 10 अगस्त को मनीषा ने रात ढाई बजे तक उस लड़के से चैट की थी। उसने लड़के से शादी करने को कहा था। लेकिन, लड़के ने कहा था कि वो अभी नाबालिग है। इसलिए तुम दो साल पढ़ाई करो। उसके बाद में वह बालिग हो जाएगा और फिर हम शादी कर लेंगे। 

देखें इस खुलासे का पूरा वीडियो