Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों की बल्ले-बल्ले, चंडीगढ़ और हिसार के बीच शुरू हुई लग्जरी बस सर्विस, ये रहा पूरा शेड्यूल

 
Luxury bus service started between Chandigarh and Hisar

Haryana News: हरियाणा के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ डिपो से अपनी एक ओर लग्जरी बस हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार सर्विस शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह बस रोजाना चंडीगढ़ सेक्टर 17 बस स्टैंड से सुबह 11:30 बजे चलेगी। यह वोल्वो लग्जरी बस अंबाला बाईपास होते हुए हिसार पहुंचेगी। वहीं हिसार से इस बस का वापस चलने का टाइम शाम को 06:20 बजे का होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह बस 21 अगस्त 2025 को चलाई गई है, अगर इस बस के टाइमिंग में कुछ बदलाव हुआ तो यात्रियों को इसकी जानकारी परिवहन निगम की ओर से दे दी जाएगी। 

ये रहा पूरा रूट और टाइमिंग

नारनौल और महेंद्रगढ़ से NH 152D चंडीगढ़ की ओर बसों की सर्विस शुरू कर दी है। रोडवेज विभाग की ओर से इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

 

Luxury bus service started between Chandigarh and Hisar, here is the complete schedule