Haryana News: हरियाणा में 3 खाद डीलरों के लाइसेंस हुए सस्पेंड, केंद्र सरकार ने भेजी है अपनी टीम

 
Licenses of 3 fertilizer dealers suspended in Haryana
Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खरीफ सीजन के दौरान यूरिया और DAP खाद के वितरण पर केंद्र सरकार की नजर है। इसके लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की एक टीम प्रदेश में भेजी गई है, जो जिलों में गोदामों, स्टोर और दुकानों की जांच कर रही है।

खबरों की मानें, तो मंत्रालय की ये टीम डिप्टी सेक्रेटरी और असिस्टेंट सेक्शन अफसर के नेतृत्व में यहां आई हुई है और 2-3 दिन तक हरियाणा में रहेगी। बताया जा रहा है कि करनाल में हुई जांच के दौरान कई गड़बड़ियां मिलीं है। इनमें स्टॉक रजिस्टर सही नहीं थे और दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई हुई थी।

इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए कृषि उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने 3 डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए है। 

 

कृषि विभाग ने सभी जिलों के डीसी को दिए निर्देश

अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा में इन दिनों खरीफ की फसल की बुवाई चल रही है। इस सीजन में खाद की बढ़ती मांग के मद्देनजर, हरियाणा कृषि और किसान कल्याण विभाग ने सभी DC को यूरिया और DAP का निष्पक्ष और प्रॉपर सप्लाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में होने वाली चोरी पर भी अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए है।