Haryana News: हरियाणा में ऊर्जा मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, बिजली विभाग के एलडीसी को किया सस्पेंड

 
LDC of electricity department suspended

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसके चलते एलडीसी गुरविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और आदेश भी जारी कर दिए गए है। 

जानकारी के मुताबिक, गुरविंदर सिंह एसडीओ आपरेशन, सबडिवीजन, नंबर-2, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, अंबाला कैंट में तैनात है और निलंबन के बाद गुरविंदर सिंह का मुख्यालय पंचकूला में किया गया है। 

LDC of electricity department suspended

बता दें कि विज ने अंबाला के बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे परिवार का मीटर उतारने पर कड़ी फटकार लगाई थी। बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से मारसेलिनो नारनौहां के परिवार ने शिकायत दी थी। 

विज ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए है।