Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना अगले महीने करेगी शुरू, महिलाएं फटाफट करवा लें ये जरूरी काम

 इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ऐलान किया कि सरकार ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं। 
 
Haryana government will launch Lado Laxmi Yojana next month
Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार इस बार रक्षा बंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार ने महिलाओं के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' का ऐलान कर दिया है। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा CM सैनी आने वाले इंवेट पर भी यानी 9 अगस्त से पहले भी योजना शुरु कर सकते हैं। इस योजना को लेकर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ऐलान किया कि सरकार ने सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं। 

इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये 

उन्होंने बताया कि योजना को लेकर CMO के पास फाइल भी भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि इस योजना से शुरुआत में करीब 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा। लाडो लक्ष्मी योजना के लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को 4 चरणों में शुरू करेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहले फेज में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जो आर्थिक रुप से कमजोर है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में BPL (1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय) राशनकार्ड धारकों की संख्या करीब 46 लाख है। उम्मीद है कि परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज आय के हिसाब से ऐसे परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से भी कम है।

दूसरे फेज में इन महिलाएं को मिलेगा लाभ 

बता दें कि दूसरे फेज में ऐसी महिलाएं जो गरीब हैं, लेकिन जॉब करती हैं या रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रही हैं, या सरकार से अन्य वित्तीय लाभ ले रही हैं, उन्हें इस योजना के पहले फेज में शामिल नहीं किया जाएगा। दूसरे, तीसरे और चौथे फेज में सभी महिलाओं को सरकार इस योजना से जोड़ेगी, जो सरकार के द्वारा तय किए गए क्राइटेरिया में आती हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए ये काम जरुर करें

  • हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है।
    परिवार पहचान पत्र में नाम दर्ज नहीं है, तो इसे तुरंत करवाना जरुरी है।
  • आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो इसे भी जल्द पूरा कर लें।
  • अगर आप हरियाणा के रहने वाले है और आपके परिवार की साल की आय 1,80,000 रुपए से कम है, तो आपको BPL श्रेणी में समझा जाएगा।
  • अगर आपका BPL कार्ड नहीं बना है, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए BPL कार्ड जरुरी है।