Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन होगी भारी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
Aug 7, 2025, 15:56 IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में 7 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि, 10 अगस्त से मौसम बदलेगा और 11 को झमाझम बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने 7,8,9 और 10 अगस्त को बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। केवल संभावनाएं जताई है। वहीं 11 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कल मौसम कैसे रहने वाला है।
मौसम विभाग की मानें, तो कल मेवात और पलवल जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा पंचकूला, यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट्स में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।