Railway News: खाटू श्याम जाने वालों की लिए बड़ी खुशखबरी, 11 जुलाई से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
 

 
Khatu Shyam, special train will start from July 11

Railway News: खाटू श्याम जी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेवाड़ी से रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन जुलाई महीने में कुल 8 ट्रिप करेगी और नारनौल स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा। 

जानकारी के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि रेवाड़ी से रींगस जाने वाली ट्रेन नंबर 09633 रात 10:50 बजे रवाना होगी और इसके बाद अगले दिन सुबह 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जुलाई, 12 जुलाई, 18 जुलाई, 19 जुलाई,  20 जुलाई, 23 जुलाई, 25 जुलाई और 26 जुलाई को चलेगी। 


वहीं, वापसी में रींगस से रेवाड़ी आने वाली ट्रेन संख्या 09634 रात 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगा, जो सुबह 5 बजकर 20  मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रैन 12 जुलाई, 13 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई को चलेगी। 

दरअसल, खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है और खाटू श्याम नगरी जाने के लिए रींगस रेलवे पर ही उतरना होता है।