Khatu Shyam Special Train: खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू हुई ये दो स्पेशल ट्रेन

Khatu Shyam Special Train: हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले खाटू प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे की ओर से खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। जिससे लाखों भक्तों को सुविधा मिलेगी।
दरअसल, रेलवे की ओर से रेवाड़ी-रींगस-रिवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से 07:00 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी।