Haryana News: हरियाणा के इस जिले को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, इस मामले में रहा सबसे आगे

जानकारी के मुताबिक, स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का (पुरस्कार वितरण समारोह) राजधानी दिल्ली में 17 जुलाई को होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू स्वच्छता में अव्वल रहने वाले निकायों के अधिकारियों को सम्मानित करेंगी। इस दौरान केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी कार्यकर्म में मौजूद रहेंगे।
87 शहरों ने लिया था हिस्सा
खबरों की मानें, तो इस बार हरियाणा के 87 शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लिया था। दूषित पानी को साफ करके दोबारा इस्तेमाल करने की कैटेगरी में 18, ओडीएफ प्लस-प्लस (खुले में शौच मुक्त) कैटेगरी में कुल 50 और ओडीएफ प्लस कैटेगरी में 19 निकायों ने आवेदन किया। कचरा मुक्त कैटेगरी की स्टार रेटिंग में 77 निकायों ने हिस्सा लिया है।
विज्ञापन हटाएंसिर्फ ₹3 में
यह विडियो भी देखें
7 स्टार के लिए रोहतक और करनाल नगर निगम तथा 5 स्टार रेटिंग के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने आवेदन किया है। 3 स्टार रेटिंग के लिए 53, 1 स्टार के लिए 21 निकायों ने आवेदन किया है। 10 निकायों मानेसर, बरवाला, हांसी, नारनौंद, कनीना, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, पुन्हाना और तावड़ू ने इस श्रेणी में आवेदन नहीं किया।
गौरतलब है कि 2023 के सर्वेक्षण में हरियाणा देशभर में 14वें स्थान पर रहा था। पिछले सर्वेक्षण में प्रदेश के सभी निकायों की 100 से ऊपर रैंक आई थी। 2022 में प्रदेश के पांच शहर गुरुग्राम(19वें), रोहतक(38वें), करनाल(85वें), पंचकूला(86वें) और अंबाला शहर(91वें) स्थान पर रहे थे। वर्ष 2018 में हरियाणा दसवें, 2019 में नौवें, 2020 और 2021 में आठवें, 2022 में पांचवें स्थान पर रहा था।