हरियाणा और पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने चंडीगढ़ जेबीटी शिक्षक भर्ती 2025 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जिसमें 218 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 28 अगस्त 2025 अगस्त को आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ है।
यह भर्ती प्रक्रिया शहर के सरकारी स्कूलों में 993 नियमित शिक्षक पदों को भरने के लिए की गई है।
अगर आप डी.एल.एड. के साथ एक योग्य स्नातक हैं और आपने CET पेपर-I पास कर लिया है, तो चंडीगढ़ में एक सुरक्षित सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने का यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
बता दें कि चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्यता के आधार पर होगी।
पात्र और योग्य उम्मीदवार https://www.chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
