Haryana News: इस जापानी नाशपाती ने बदली किसानों की किस्मत, रातों-रात बना रही लखपति!

Haryana News: नाशपाती एक ऐसा फल है, जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। क्या आपने कभी जापानी नाशपाती (Japanese pear) खाई है। शायद नहीं खाई होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस प्रजाति की नाशपाती सेब और कीवी से कई गुना महंगी होती है। यह नाशपाती हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा में जापानी नाशपाति निजिसिकी में लगाई गई है। जिससे अच्छा-खासा मुनावा हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरुक्षेत्र के लाडवा में स्थित इंडो इजराइल सब ट्रॉपिकल फ्रूट सेंटर में यह जापानी नाशपाति (निजिसिकी) लगाई गई है जिसमें काफी फल आ रहे हैं। वहीं किसानों को भी ये पौधे दिए जा रहे हैं। ताकि, वह खूब कमाई कर सके। हालांकि, इन नाशपाती की डिमांड हाई है और उसके हिसाब से सप्लाई नहीं हो पा रही है।
खबरों की मानें, तो विशेषज्ञ ने बताया कि नाशपाती की ये वैरायटी जापान की है। 2014 में यहां नाशापाती के पेड़ लगाए गए थे, जो पंजाब के लुधियाना से लाए गए थे। लाड़वा में ट्रायल के लिए नाशपाती के पौधे लगाए गए थे और अब ये पौधे करीब 10 से 11 साल के हो गए है और अच्छा-खासा फल दे रहे हैं।
500 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही नाशपाती
बताया जा रहा है कि जापानी नाशपाति निजिसिकी की कीमत 500 रुपए प्रति किलोग्राम तक बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये किसानों के लिए एक नई तरह की नाशपाती है। जिसकी जानकारी अभी तक ज्यादातर किसानों को नहीं है। इसलिए किसानों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि, वे मोटा मुनाफा कमा सके।