चौपटा मेंजयदेव सहदेव चैरीटेबल ट्रस्ट ने जोड़कियां गोशाला को भेंट किए दो लाख रुपये, जानें कौन-कौन रहा मौजूद?

चौपटा। क्षेत्र के गांव जोड़कियां में स्थित बाबा गोपाल पुरी गोशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरसा की जयदेव सहदेव जैन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा गोशाला को दो लाख रुपये का सहयोग दिया गया। ट्रस्ट के संस्थापक स्व. अभयनंदन जैन एडवोकेट की धर्मपत्नी लीला जैन व उनके पुत्र ललित जैन, संजय जैन व मनोज जैन ने गोशाला के पदाधिकारियों को राशि भेंट की।
इस अवसर पर गोशाला प्रधान ओम प्रकाश चुरणियां, गोशाला सचिव राजू डूडी, समाजसेवी शिवराम देवरथ, बनवारी ढाका, फतेह सिंह चुरणियां, हजारी डूडी, बंसी लाल मोगा, डॉ. काशीराम, दलीप हुड्डा, महेंद्र सहित गोशाला कमेटी के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।
गोशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश चुरणिया व अन्य पदाधिकारियों ने गोशाला को आर्थिक सहयोग देने के लिए जयदेव सहदेव जैन चैरीटेबल ट्रस्ट का सहयोग जताया और कहा कि यह राशि गोसेवा में खर्च की जाएगी और गायों के रहने के लिए और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। इस अवसर पर गोशाला प्रबंधक कमेटी की ओर से ट्रस्ट सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।