New Road: यूपी के इस शहर से फरीदाबाद पहुंचना होगा बेहद आसान, इस पुल तक बनाई जाएगी नई सड़क

1.7 किलोमीटर लंबी बनेगी नई सड़क
खबरों की मानें, तो नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के बोर्डर के पास मंझावली गांव के सामने यमुना पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पुल पहले ही तैयार किया जा चुका है। लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिसकी वजह से अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है।
इसलिए अब मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए के लिए कुल 4.99 किलोमीटर लंबी सड़क बगेगी। अधिकारियों ने बताया कि अभी 1.7 किलोमीटर नई सड़क बनाने का काम बाकी है, यह सड़क मंझावली पुल से सीधी कनेक्ट करेगी। वहीं करीब 3.29 किलोमीटर की सड़क का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। हालांकि, पूरी सड़क को चार लेन किया जाएगा और PWD की ओर से यह काम किया जाएगा।
110 किसानों से खरीदी जाएगी जमीन
खबरों की मानें, तो अधिकारियों ने कहा कि सड़क के लिए चार गांवों की कुल 6.888 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से किसानों से कुल 3,720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन खरीदी जा रही है। सड़क के लिए करीब 110 किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। मुआवजे के लिए जिला प्रशासन को 25 करोड़ का बजट पहले ही जारी किया जा चुका है।