New Road: यूपी के इस शहर से फरीदाबाद पहुंचना होगा बेहद आसान, इस पुल तक बनाई जाएगी नई सड़क

 
It will be easy to reach Faridabad from Greater Noida, a new road will be built till this bridge
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा को हरियाणा के फरीदाबाद से कनेक्ट करने वाले मंझावली पुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो पुलिस को फरीदाबाद से कनेक्ट करने के लिए मंझालवली तक गौतमुद्ध नगर के बॉर्डर से करीब 1.7 किलोमीटर की नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 65.5 करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है।

1.7 किलोमीटर लंबी बनेगी नई सड़क

खबरों की मानें, तो नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के बोर्डर के पास मंझावली गांव के सामने यमुना पर ग्रेटर नोएडा जाने के लिए  पुल पहले ही तैयार किया जा चुका है। लेकिन ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव से सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिसकी वजह से अभी तक यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है।

इसलिए अब मंझावली पुल को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करने के लिए के लिए कुल 4.99 किलोमीटर लंबी सड़क बगेगी। अधिकारियों ने बताया कि अभी 1.7 किलोमीटर नई सड़क बनाने का काम बाकी है, यह सड़क मंझावली पुल से सीधी कनेक्ट करेगी। वहीं करीब 3.29 किलोमीटर की सड़क का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। हालांकि, पूरी सड़क को चार लेन किया जाएगा और PWD की ओर से यह काम किया जाएगा। 

110 किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

खबरों की मानें, तो अधिकारियों ने कहा कि सड़क के लिए चार गांवों की कुल 6.888 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से किसानों से कुल 3,720 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से जमीन खरीदी जा रही है। सड़क के लिए करीब 110 किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। मुआवजे के लिए जिला प्रशासन को 25 करोड़ का बजट पहले ही जारी किया जा चुका है।