Haryana: हरियाणा में IPS अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका, सूत्रों के हवाले से खबर

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सीनियर आईपीएस अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक IGP, PTC सुनारियां वाई पूरण कुमार ने खुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूर्ण कुमार IGP, PTC सुनारियां में तैनात थे। अभी तक उनके मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक वो आज चंडीगढ़ सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर थे। जहां पर उनकी मौत हुई है। अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इन्होंने अपने सेक्टर 11 चंडीगढ़ स्थित मकान में बेसमेंट में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी, 2001 बैच के आईपीएस और उनकी पत्नी सीनियर आईएएस है। पत्नी पी अमनीत कुमार हैं, फिलहाल मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर हैं।