Haryana News: हरियाणा के राजा नाहर सिंह स्टेडियम में जल्द ही रुके हुए काम कराएगी सैनी सरकार,  खेले जा सकेंगे IPL और इंटरनेशनल मैच

 
IPL and international matches will be held at Raja Nahar Singh Stadium in Haryana

Haryana News: हरियाणा के राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशनल और IPL जैसे मैच में खेले जा सकेंगे। खबरों की मानें, तो हरियाणा की सैनी सरकार जल्द ही राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रुके हुए सभी कामों को पूरा कराएगी। इस बार स्टेडियम के निर्माण का पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के आधार पर करवाया जाएगा। यह बात एक अखबार के कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कही है।

 

खबरों की मानें, तो कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से जहां एक ओर रोजगार पैदा होगा। वहीं ये आमदनी का एक अच्छा स्त्रोत बनेगा। इसलिए PPP के तहत प्राइवेट एजेंसी इसे बनाएगी और इंटरनेशनल और आईपीएल जैसे क्रिकेट मैचों का आयोजन कराएगी। 

 

खबरों की मानें, तो कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि इस स्टेडियम को बनाने के बाद ये खाली रहे। इसमें इंटरनेशनल मैच के अलावा IPL भी हो ताकि स्टेडियम 12 महीने गुलजार रहे और यहां रोजगार के साधन भी बढ़ें। इसके साथ ही सरकार को भी रेवेन्यु मिले। इसीलिए इसे पीपीपी के तहत बनाएंगे। ये काम जल्द ही शुरू करेगा। इसका पूरा खाका सरकार की ओर से तैयार किया जा रहा है। इसी साल स्टेडियम का काम शुरू हो सकता है।

20 एकड़ में फैला हुआ है राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम

बताया जा रहा है कि पुराना राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम करीब 20 एकड़ में फैला हुआ है। इसे करीब 1981 में बनाया गया था। इसमें 25,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी।  हालांकि, निर्माण के 37 साल में इसमें केवल 8 इंटरनैशनल मैच ही हो पाए और वर्तमान में स्टेडियम की स्थिति काफी खराब है। जिसे फिर से बनाने की योजना बनाई जा रही है।