Haryana News: हरियाणा में ग्रुप-सी भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें अब कितनी होनी चाहिए योग्यता 

 
Instructions for making 12th pass qualification for Group-C posts

Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी भर्ती की योग्यता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सैनी सरकार ने सभी विभागों को ग्रुप-सी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 करने के निर्देश जारी कर दिए है। 

इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों-निगमों, उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है। पत्र में 21 जुलाई, 2023 के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

बता दें कि  21 अप्रैल और 21 जुलाई 2023 को जारी निर्देशों के तहत ग्रुप-सी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर 10+2 की गई थी। सरकार ने समीक्षा के बाद पाया कि कई विभागों ने अब तक इन निर्देशों का पालन नहीं किया है और अपने सेवा नियमों में संशोधन नहीं किया है।