Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। ACB ने आरोपी हिसार की सहकारी समिति के उप निरीक्षक सोनू और निरीक्षक हरबंस के खिलाफ चालान पेश किया गया है।
शिकायक उसके पिता जी के नाम (सोसायटी कार्ड पर) 120 गज का मकान फ्रेंडस कालोनी में रजिस्टर्ड है। उनके पिता जी की मृत्यू वर्ष 2022 में हो चुकी है। उसके द्वारा अपने पिता के नाम से पंजीकृत मकान का स्थानातंरण अपनी माता जी के नाम करवाने के लिए कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी में फाईल लगाई है। मकान का कार्ड उसकी माता के नाम ट्रांसफर करने की एवज में निरीक्षक हरबंस ने उससे 30,000 हजार रुपये की मांग की जा रही है। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और उप निरीक्षक सोनू और निरीक्षक हरबंस को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।