Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 5800 एकड़ जमीन पर होगा IMT खरखौदा का विस्तार, 11 गांवों की हुई बल्ले-बल्ले

 
IMT Kharkhauda will be expanded on 5800 acres of land

Haryana News: हरियाणा में झज्जर और जिले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो प्रदेश की औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) ने खरखौदा इंडस्ट्रियल माडल टाउन (IMT) के फेज-2 के विस्तार की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। पहले चरण में इसके लिए जमीन की मूल्यांकन का काम होगा। इसके बाद IMT का विस्तार सोनीपत के साथ झज्जर की ओर होगा। जिसके चलते किसानों की जमीन को चिन्हित कर लिया गया है।  

5800 एकड़ में होगा विस्तार

खबरों की मानें, तो आईएमटी का विस्तार करने के लिए 5800 एकड़ जमीन पर काम शुरू किया गया है। जमीनों के मूल्यांकन का सर्वे करवाने के लिए फिलहाल, एचएसआइआइडीसी ने गर्ग एसोसिएट को काम सौंपा है। खरखौदा IMT के सफल होने के बाद अब इसे प्रदेश सरकार विस्तार देना चाहती है, ताकि प्रदेश को औद्योगिक हब के रूप में एक अलग पहचान दी जा सके।

दो एक्सप्रेसवे से किया जाएगा कनेक्ट

खबरों की मानें, तो एचएसआइआइडीसी की ओर से जो योजना बनाई गई है, उसके हिसाब से IMT को विस्तार देने के लिए जमीन का चयन इस प्रकार किया गया है, जिससे कि KMP एक्सप्रेसवे को क्रास न करना पड़े। इसे दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि भविष्य में यहां स्थापित होने वाले उद्योगों को दोनों एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ मिल सकेंगे।

8 से 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक पहुंचे जमीन के दाम

बताया जा रहा है कि सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के पांच गांवों की जमीन पर IMT का विस्तार होगा। जिसके चलते झज्जर के छह गांवों में 3,625 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है, जबकि सोनीपत के पांच गांवों की 2,175 एकड़ जमीन को शामिल किया गया है। करीब 5800 एकड़ में IMT खरखौदा का विस्तार होगा। IMT खरखौदा में मारुति, यूनो मिंडा, सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी के प्लांट की स्थापना के बाद आसपास के गांवों में जमीन के दाम 8 से 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ तक पहुंच गए हैं।