Haryana Government Jobs:हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

 
Haryana Public Service Commission has released bumper recruitment

Haryana Government Jobs: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से विभिन्न विभागों में 322 अधिकारियों (HPSC Latest Vacancy Update) की भर्ती की जाएगी। इसे लेकर सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

HPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती

जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती में 153 पद प्रॉसीक्यूशन डिपार्टमेंट में एडीए के हैं। इसके लिए आवेदन 13 अगस्त से 2 दिसंबर तक लिए जाएंगे। इनके अलावा ट्रेजरी डिपार्टमेंट में 5 ट्रेजरी आफिसर और 30 असिस्टेंट ट्रेजरी आफिसर की भर्ती होगी। इन पदों के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 1 सितंबर तक जारी रहेगी।

वहीं अलावा 153 इंजीनियर की भर्ती होगी। इनमें पीडब्ल्यूडी में असिस्टेंट इंजीनियर-सिविल के 80 पदों पर भर्ती होगी। नगर निकाय विभाग में 47 म्यूनिसिपल इंजीनियर के पद भरे जाएंगे। जबकि, पंचायती राज विभाग में 26 सब डिविजनल इंजीनियर के पद शामिल हैं। इनके लिए 12 अगस्त से 1 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

HPSC ने जारी किया एडीए के लिए एग्जाम पैटर्न

HPSC एडीए के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही इसकी परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया है। यह तीन चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसकी कटऑफ 25 प्रतिशत होगी। इसमें शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को फिर सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। जिसकी कटऑफ 35 प्रतिशत होगी। आखिरी में 12.5 प्रतिशत अंकों के वेटेज का इंटरव्यू होगा। खास बात यह है कि स्क्रीनिंग टेस्ट में जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, संस्कृति, इकॉनोमी, जनरल मेंटल एबिलिटी, हरियाणा सामान्य ज्ञान आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं स्क्रीनिंग टेस्ट में कानून से संबंधित किसी विषय को सिलेबस में शामिल नहीं किया गया है।