Aadhaar Card में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट? यहां जानें पूरी प्रॉसेस

 
Aadhaar Card में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट? यहां जानें पूरी प्रॉसेस
Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी और निजी काम में जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आपके आधार में गलत मोबाइल नंबर लिंक है या वह नंबर अब आपके पास नहीं है, तो OTP आने में दिक्कत हो सकती है। लेकिन घबराइए नहीं आप अपना मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ये आसान तरीका ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन प्रोसेस है जरूरी बहुत से लोग सोचते हैं कि आधार में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदला जा सकता है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह काम केवल आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाकर ही हो सकता है। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के आसान स्टेप्स सबसे पहले अपने पास के आधार केंद्र पर जाएं उसके बाद UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगाएं कि आपके पास कौन-सा आधार केंद्र है। (लिंक: https://appointments.uidai.gov.in) फॉर्म भरें और जानकारी दें केंद्र में जाकर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरकर आपको नया मोबाइल नंबर उसमें दर्ज करना होगा। अपनी पहचान दिखाएं आधार कार्ड के साथ पहचान के लिए वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज दिखाने होंगे। बायोमेट्रिक कंफर्मेशन होगा आपकी पहचान तय करने के लिए फिंगरप्रिंट और आंख की स्कैनिंग की जाएगी। छोटा सा चार्ज भरें मोबाइल नंबर बदलने के लिए लगभग ₹50 का चार्ज लिया जाता है। भुगतान के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें? भीड़ से बचना चाहते हैं? तो पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं:
  • UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in “Book an Appointment” पर क्लिक करें
  • अपने शहर और नजदीकी केंद्र का चयन करें
  • अपना नाम और मौजूदा मोबाइल नंबर डालें
  • OTP डालकर लॉगिन करें
  • मोबाइल नंबर अपडेट वाले ऑप्शन को चुनें
  • अपॉइंटमेंट की तारीख और समय तय करें
  • रसीद को डाउनलोड करें और उसे लेकर तय दिन आधार केंद्र जाएं
कितने दिन में नंबर अपडेट होता है? आधार में नया मोबाइल नंबर जुड़ने में लगभग 7 से 10 दिन लग सकते हैं। आप अपडेट की स्थिति UIDAI वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। अगर आप आधार से जुड़ी किसी भी सुविधा का पूरा फायदा लेना चाहते हैं जैसे कि बैंकिंग, पेंशन, गैस सब्सिडी या सरकारी योजनाएं-तो अपने आधार में सही और चालू मोबाइल नंबर जुड़वाना बेहद जरूरी है।