हरियाणा में HKRN कर्मचारी 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की थी छापेमारी

 
हरियाणा में HKRN कर्मचारी 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने की थी छापेमारी
चंडीगढ़, 22 जुलाई। सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा आज दिनांक 22.7.2025 को आरोपी आकाश, हैल्पर/सेवादार ; (HKRNL), कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन, एन.आई.टी, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 16,000/-रूपये (सोलह हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन, एन.आई.टी, फरीदाबाद से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है ।
 
 शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका बेटा रिशिव अपने नाम से मेडिकल स्टोर चलाना चाहता है। इसके लिए उसके द्वारा दिनंाक 12.07.2025 को अमित कैफे एन.आई.टी. फरीदाबाद से ड्रग लाईसैंस ऑनलाईन अप्लाई किया था। 
कुछ दिन बाद तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर वह दोबारा दिनांक 17.07.2025 को उपरोक्त कैफे पर काम करने वाले कर्ण से जाकर मिला तो उसने कहा कि श्ऐसे काम नहीं होता, मैं आपकी फाईल ड्रग ऑफिस में पहुॅचा दूंगा, आप वहां जाकर आकाश से मिल लेना। इसके बाद उसकी बात आकाश से हुई, जिसने दिनंाक 21.07.2025 को ड्रग कार्यालय में आने के लिए बोला। 
वह कल दिनांक 21.07.2025 को अपने छोटे लड़के नीरज के साथ ड्रग ऑफिस एन.आई.टी. फरीदाबाद गया। जहां पर उसे आकाश नहीं मिला। तब उसकी ड्रग इंस्पैक्टर प्रवीन राठी से मुलाकात हुई। प्रवीन राठी ने उनका डाटा ऑनलाईन चैक करने उपरान्त उससे कहा कि आप अपनी दुकान पर पहुँचो, मेरा बंदा आधे घंटे में आपके पास पहुँच जायेगा। 
इसके बाद आरोपी आकाश ने उनकी दुकान का सर्वे किया और सर्वे के दौरान उसने साहब के नाम के साढे़ पंद्रह हजार रूपये व अपने मिलाकर कुल 16,000/-रूपये रिश्वत की माँग की।

उपरोक्त शिकायत पर राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश, हैल्पर/सेवादार ; (HKRNL), कार्यालय खाद्य एंव औषधि प्रशासन, एन.आई.टी, फरीदाबाद को शिकायतकर्ता से 16,000/-रूपये (सोलह हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन, एन.आई.टी, फरीदाबाद से रंगे हाथो गिरफतार किया गया है तथा आरोपी की निशानदेही पर कुल 39,000/-रूपये संदिग्ध राशी भी मौका से बरामद हुई है। आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 21 दिनांक 22.7.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट के तहत थाना राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया है। अभियोग में संदिग्ध राशी कुल 39,000/-रू. व अन्य आरोपीयान की भूमिका बारे तफतीश जारी है।