Hisar To Jaipur Flight: हरियाणा से जयपुर का सफर होगा आसान, जल्द शुरू होगी फ्लाइट 

 
Traveling from Haryana to Jaipur will be easy
Hisar To Jaipur Flight: हरियाणा के लोगों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, हिसार से जयपुर (Hisar To Jaipur Flight Update) का सफर जल्द ही आसान होने वाला है। इसके लिए हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जल्द ही जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। 

मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक,  विमानन कंपनी एलायंस एयर एविएशन जल्द ही शेड्यूल में हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट उड़ा सकती है। इसके लिए विमानन कंपनी अगले हफ्ते जयपुर फ्लाइट उड़ाने के लिए  डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) में आवेदन कर सकती है।

दिल्ली वाली फ्लाइट जाएगी जयपुर 

खबरों की मानें, तो आवेदन मंजूर होते ही हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को ही दिल्ली के रास्ते जयपुर तक बढ़ाया जाएगा।


अभी जयपुर जाने में लगते है 5 घंटे

बता दें कि हिसार से जयपुर की दूरी करीब 350 किलोमीटर है। हिसार से जयपुर जाने में सड़क मार्ग से करीब साढ़े 5 घंटे का समय लगता है। वहीं ट्रेन से यह सफर और ज्यादा लंबा हो जाता है। ऐसे में हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने से लोग करीब डेढ़ घंटे में ही जयपुर का सफर तय कर सकेंगे।